About Aali Foundation

From the Pen of Founder

आज का मानव चाँद पर पहुँच गया है। मंगल ग्रह भी अब उससे दूर नहीं है। हम 21वीं सदी में आगे बढ़ रहे हैं… देश विदेश की कोई भी जानकारी हमें महज एक क्लिक से मिल सकती है ऐसे में अगर हम अपने आस-पास गहनता से नजर डालें तो पाते हैं कि यहाँ की आधी आबादी यानी नारी आज भी अपने सामान्य अधिकारों के लिए संघर्षरत है। ऋग्वैदिक युग कि आत्मविश्वास से परिपूर्ण नारी आज इतनी कमजोर कैसे हो गई…? …हमारी भारतीय संस्कृति ने स्त्रियों को दुर्गा काली लक्ष्मी के रूप में पूजती है …तो आज दुर्गा दुर्बल कैसे हो गई? बेशक इसका एक सीधा सा जवाब है कि हमारे सामाजिक ताने-बाने में छिपी कुरीतियों ने अपना आकार बड़ा कर लिया है, जिसमें स्त्री का अस्तित्व कहीं दब-सा गया है। नारी कभी भी अशक्त नहीं है वो तो सदा-सर्वदा से सशक्त थी। किंतु उसकी यह शक्ति सामाजिक दबाव में धीरे-धीरे कमजोर पड़ गई। इसलिए आज के समय में महिला सशक्तिकरण एक विचारणीय विषय बन गया है। सदियों से मिल रही थपेड़ों ने स्त्री की ममतामयी कोमल हृदय को डराकर गुमनामी में जीवन बिताने को मजबूर कर दिया है।

अपने साथ हो रहे अन्याय को स्त्री अपना भाग्य मानकर सहन करती है…कभी टूटती है… कभी छटपटाती है… कभी मर जाती है …या फिर मार दी जाती है…!!!

स्त्री अपने डर और भय को जिस दिन से स्वीकारने लगेगी उसी दिन से उसके अदृश्य बेडियों का जकड़न धीरे-धीरे टूटने लगेगा… उसके सपनों में भी जान आने लगेगी …वो भी अपने पंखों को फैला कर संपूर्ण आकाश को नापने के लिए तत्पर हो जाएगी…

ये सब कुछ तभी संभव है जब कुछ मजबूत हाथ उसकी तरफ बढ़े और उसे विश्वास दिलाए की नारी असशक्त नहीं सशक्त होती है। उसमें भी असीम क्षमता होती है। स्त्रियों को भी हनुमान की तरह एक जामवंत की जरूरत है। जो उनके अंदर की शक्ति का एहसास उन्हें करा सके…।

आली फाउंडेशन के माध्यम से हमारी यहीं अभिलाषा है कि हम स्त्रियों के जीवन में जामवंत की भूमिका निभा सके।

                                                                                   धन्यवाद

                                                                                 अरुना शैब्या

Meaning of Aali

आली का अर्थ है “सखी”। एक ऐसी सखी जो न केवल खुशियों में वरन आपके दुखों के पल में भी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।

आपके आँसू…आपके दर्द…आपकी समस्याओं को समझने और उसका एक समुचित निदान करने का पूरा प्रयत्न आपकी “आली” करेगी।

आली आपके बीच से उठी आपकी सखी है। इसलिए वो आपकी समस्याओं को भली- भांति समझती है।इसका सीधा-सा अर्थ यह है कि जब भी आपको लगे कि आप टूट रहीं हैं…हार रहीं हैं…समाज से…परिवार से… या फिर अपने आप से…तो वैसे में आप अपनी सखी “आली”को जरूर बताए…आली आप को टूटने से…हारने से…बचाने के लिए अपनी पूरी क्षमता से आपके साथ खड़ी रहेगी। आली आपकी समस्याओं को न केवल समझने का प्रयास करेगी अपितु समझने के साथ-साथ उसके उचित समाधान का भी पूरा प्रयत्न करेगी। हमारा विश्वास है कि ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान ना हो,बस जरूरत है तो समाधान वाली नजर की,सहयोग वाले उस हाथ की जो पूरी तन्मयता से आपकी तरफ बढ़े…फिर कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं होगी पाएगी की उसकी जकड़न में कोई मजबूर दम तोड़ दे…।

आली फाउंडेशन एक छोटा सा प्रयास है आपकी पक्की सखी बनने का…आपके साथ खड़े रहने का…आपके साथ हँसने  का…मुस्कुराने …आपके दर्द में आपका साया बनने का….

Our Objective

आली फाउंडेशन के माध्यम से हम उस आधी आबादी को लक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं जो करीब-करीब हासिए पर है। हम उसे संभालने तथा मुख्यधारा में लाने को तत्पर हैं।

कोई भी लक्ष्य इतना बड़ा नहीं होता कि उसे प्राप्त नहीं किया जा सकता…बस जरूरत है तो उस पहले कदम की…उस अथक प्रयास की…उस अदम्य साहस की…जो किसी भी विपरीत परिस्थितियों में ना रुके…ना थके…ना हारे…।

आली फाउंडेशन बच्चियों के सपनों को पंख लगाने में सहायता करती है तो युवा महिलाओं की विविध समस्यायों को दूर करने का पूरा प्रयास करती है। प्रौढ़ महिलाओं के जीवन में आए हताशा निराशा कुंठा को दूर कर उन्हें जीवन से प्रेम करना सिखाती है। तो साथ ही जीवन संध्या में आई महिलाओं की छड़ी बनने की कोशिश करती है…।

सार रूप में कहा जा सकता है कि हाशिए पर पहुँची स्त्रियों की समस्यायों को समझने और सुलझाने के साथ- साथ उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास करती है…आपकी अपनी सखी (आली)

Feedback & Reviews

Some of our Feedbacks & Reviews

Aali foundation is doing wonderful work for the upliftment of women in society. I have personally seen their dedication and hard work towards women’s empowerment. I along with the team of Aali foundation visited Haridwar and there I saw that how the Aali foundation not only hears the problem of old-aged ladies but also provides a solution for it. Seriously speaking friends after joining this foundation I understand that there are many problems for women at each step of their life. Aali foundation tries to solve these problems and fill the life of ladies with happiness. Thank you Aali foundation for providing me a wonderful opportunity to work for them.👍

Shantanu

Financial Head at Hermit Publication

As I have heard about the Aali Foundation, the first thought which came to my mind that what is the need of a man in this foundation? But after connecting with this foundation, the whole diversified thoughts of my mind get transformed into single centric thoughts that what is the urgency of women empowerment in the current situation of our society.

Satyendra Kumar Singh

Founder of Abhyuday Micro Finance Service

After getting retired from my job, I have joined the Aali foundation as a volunteer. Interacting with them, I understood how efficiently the Aali foundation is solving the problems of women in our society. A big THUMBS UP for the Aali foundation and thank you for providing me an opportunity to serve society with them.

Dr. D. N. Tiwari

Retd. Professor