Let Us Help You Overshoot Your Problems in the Right Ways.

खुशियों के साथ जीवन जीने का सबको अधिकार है।

What We Do

“आली फाउंडेशन” स्त्रियों के भीतर की असीम क्षमता को उभार कर उनके जीवन को सुगम और सुन्दर बनाने का प्रयास करती है।

For Lovable Girls

स्कूल कॉलेज में जाकर बालिकाओं को शिक्षा के महत्व को समझाना…उनका करियर काउंसलिंग करना…उनके सपनों के नन्हें-नन्हें पंखों को मजबूती देने का प्रयास करना। जिससे वो अपने आने वाले जीवन को इंद्रधनुषी बना सके।

For Young Women

वैवाहिक जीवन की समस्याओं से बिखर रही नारी को आली फाउंडेशन एक मजबूत सहारा देती है । मैरिज काउंसलिंग के माध्यम से वैवाहिक जीवन को एक सही दिशा की ओर ले जाने का प्रयास करती है।

For Dadi-Nani

जो दादी-नानी प्यार की जगह वंचना की शिकार हैं। उनके जीवन के इस सांध्य बेला में खुशियों का रंग भरने तथा उन्हें प्यार और सम्मान का जीवन देने के लिए आली फाउंडेशन तत्पर है।

Testimonials

मैं अपना नाम और पता किन्ही कारणों से नहीं बता सकती हूं। मैं एक मेट्रो सिटी में अच्छी फैमिली की बहु हूं।शादी के बाद मैं एक नरकीय जीवन जीने को मजबूर हूं।अपनी परिस्थितियों से थक कर मैंने आत्महत्या का निर्णय कर लिया था।मैं हर दिन अलग अलग एनजीओ से बात करती किंतु मेरे मन को कही से भी सपोर्ट नहीं मिल पाता था।एक दिन मेरी आली से बात हुई। उस दिन से आज तक आली ने अपने प्रयासों  मुझे  न केवल मरने से बचाया बल्कि मुझे जीवन जीने तथा कठिनाइयों से लड़ने का एक नया तरीका भी सिखाया।अब आली मेरी एक सच्ची सहेली है।मुझे रास्ता दिखाने के लिए और मेरे जीवन में उम्मीद की किरण लाने के लिए मैं आली को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं।

याज्ञसेनी (एक काल्पनिक नाम)